स्थानीय लोगों में मिर्ची लूटने की मची होड़, वीडियो वायरल
औरंगाबाद, बिहार।
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड के समीप दो ट्रैकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान वैशाली जिले के गरौल गांव निवासी बसंत महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दूसरा ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक विकास ट्रक चालक था. ट्रक चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. ट्रक पर मिर्ची लेकर वह कहीं डिलीवरी करने जा रहा था. जैसे ही बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गई. वहीं दूसरा ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों में ट्रक से मिर्ची लूटने की होड़ मच गई. आसपास के स्थानीय लोग मिर्ची लेकर घर भागने लगे. घटना की सूचना पर बारुण थाना की पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम ना लगे, इसके लिए लोगों को हटाया और आवागमन को जारी रखा. बारुण थाना की पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. इसके बाद पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी है. उसी जगह पर पूर्व में भी एक महीने में लगभग तीन बार दुर्घटना हो चुकी है. ब्लॉक मोड़ का इलाका एक्सीडेंटल जॉन बन गया है.