Categories
औरंगाबाद बिहार

सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने आगे आएं वरना आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा से वंचित कर दिया जायेगा – प्रो. लक्ष्मण

द साइलेंस मीडिया,

औरंगाबाद, बिहार।

समाज के गरीब, शोषित और पिछड़े तबके को बराबरी हक दिलाना ही सामाजिक न्याय है। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों को खुद आगे आकर कमान संभालनी होगी और लोगों को समर्थन करना होगा। यह बात दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. लक्ष्मण यादव ने नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम में कहीं। सम्मेलन की अध्यक्षता ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोप ने की। मंच का संचालन उदय उज्जवल एवं डॉ जन्मेजय ने किया। प्रो. लक्ष्मण यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार शैक्षणिक व्यवस्था पर कुठाराघात कर एससी, एसटी, ओबीसी के बच्चों को उसे शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को व्यापारिक व संघ के शिक्षा को छात्रों और प्रोफेसर पर जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया।

डॉ लक्ष्मण यादव औरंगाबाद में ओबीसी महासभा की एक सभा को संबोधित करते हुए (फोटो- राजेश रंजन)


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्र नेता जयंत जिज्ञासु ने कहा कि आज समय की मांग है कि लालू यादव , शरद यादव समेत अन्य महापुरुषों के बताए पदचिन्हों पट चलना चाहिये। जेएनयू के छात्र नेता ज्ञान प्रकाश ने भी सभा को संबोधित किया।
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक शैक्षणिक रूप से तब तक हम लोग एकजुट नहीं होंगे। जब तक शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से एक नहीं होते हैं। इसके लिए जरूरत है कि रूढ़िवाद और अंधविश्वास से हम लोग को नाता तोड़ना होगा।

लक्ष्मण यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए पूरा भाषण भाग 1
डॉ लक्ष्मण यादव का सम्बोधन भाग 2

पूर्व सांसद अनवर अली ने कहा कि सदियों से पसमांदा मुसलमानों को अलग कर कर एक बड़े तब को हास्य पर रखने की कोशिश जारी है। हमलोगों को यह समझना पड़ेगा कि हमें इससे कैसे निकालना है। सभी एससी, एसटी, ओबीसी और पिछड़ा वर्ग के लोग एक साथ आकर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करें। मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने कहा कि पिछड़ा बिहार के तर्ज पर देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।

फुल स्पीच जयंत जिज्ञासु

बिहार सरकार के पुर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि
देश में कॉलेजियम सिस्टम के द्वारा देश में 200 परिवारों के बीच के ही जज बन रहे हैं। हमारी मांग है कि जब तक न्यायिक आयोग का गठन नहीं हो जाता और पूरे भारत में जाति का जनगणना नहीं हो जाता है तब तक हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोप ने कहा कि बहुजन एकता पर जोर देते हुए कहा कि जब जब पूंजीवाद और मनुवाद हावी हुआ तब तब बहुजनों को नुकसान हुआ है।

चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष अशोक आजाद चंद्रवंशी ने कहा कि समाज से ही ऐसे लोगों को सामने आना होगा जो वाकई देश और समाज का भला चाहते हैं। सदियों से शोषित वंचित और एससी एसटी ओबीसी के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया गया है। विश्वकर्मा महासभा अध्यक्ष बिंदेश्वरी शर्मा नेकहा कि संघर्ष जारी रहेगा जब तक की न्यायिक आयोग का गठन नहीं हो जाता है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सदस्य अली अनवर, बिहार सरकार के पुर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, विधायक सतीश दास, पूर्व बिहार विधान परिषद आजाद गांधी, वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, पान कृषक संघ बिहार के अध्यक्ष रविशंकर भगत चौरसिया, पाल महासंघ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन पाल, विश्वकर्मा महासभा अध्यक्ष बिंदेश्वरी शर्मा, मेहतर सेवा संघ बिहार अध्यक्ष शशि कुमार, अमरेंद्र कुशवाहा, कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, उप प्रमुख ओम प्रकाश उर्फ बादशाह यादव, कौलेश्वर यादव, डॉ रमेश यादव, उदय उज्जवल, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, गायत्री देवी, संजय यादव, शरूण पासवान, अरुण यादव, डॉ संतोष कुमार, सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव, राजेश कुमार, रूपा पासवान, सतेंद्र यादव, श्याम सुंदर, मुखिया बिजेंद्र कुमार यादव, सोनू कुमार, संतोष कुमार, विकास राय यादव, विकास यादव, सुशील कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Categories
झारखण्ड रांची

राजद झारखंड में मात्र 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, हुसैनाबाद से लड़ेंगे संजय सिंह यादव

द साइलेंस मीडिया

रांची।
झारखंड चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 18 से 24 सीटों पर लड़ने का दावा करने वाली राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में मात्र 6 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किया है।


जिसमें देवघर सुरक्षित(एस सी ) सुरेश पासवान,

गोड्डा से संजय प्रसाद यादव,
कोडरमा से सुभाष यादव,
चतरा सुरक्षित (एस सी )रश्मि प्रकाश,

बिश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और
हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव को टिकट दी गई है।
इस बात की घोषणा झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने की।

Categories
औरंगाबाद बिहार स्पोर्ट्स

एशियाई महिला चैंपियन ट्रॉफी का औरंगाबाद में हुआ स्वागत, डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

औरंगाबाद, बिहार।

जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के संयुक्त मेजबानी में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (महिला वर्ग) 2024 से संबंधित ट्रॉफी गौरव यात्रा का कार्यक्रम खेल भवन गांधी मैदान औरंगाबाद में संपन्न किया गया।

गौरतलब है कि राज्य में पहली बार 11 नवंबर से 20 नवंबर तक राजगीर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय “विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024” के संदर्भ में ट्रॉफी गौरव यात्रा 14 अक्टूबर से 10 नवंबर तक निकाली जा रही है। जो हरियाणा, पंजाब, ओडिशा और झारखंड राज्यों के अलावा बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी।

सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच को जिले के राष्ट्रीय, राज्य स्तर एवं अन्य हॉकी खिलाडियों के साथ-साथ जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा खिलाडियों द्वारा पुष्प वर्षा एवं ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
साथ ही साथ ट्रॉफी गौरव यात्रा के तहत एशियाई चैंपियन ट्रॉफी-2024 को महाराणा प्रताप चौक से गांधी मैदान तक पूरे भव्य तरीके ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली गई।

तत्पश्चात गांधी मैदान के खेल भवन में ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच द्वारा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी-2024 के ट्रॉफी को मंच पर शो किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत का सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया
एवं जिला पदाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच को पौधा देकर स्वागत किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों,खिलाड़ियों एवं उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वागत किया गया।

जिला पदाधिकारी संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़ा हर्ष एवं उल्लास का विषय है कि अपने राज्य के राजगीर शहर में पहली बार एशियाई हॉकी खेल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 6 देश भाग ले रहे हैं । माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दो महीने पहले खेल परिसर का उद्घाटन किया गया जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खेलों के लिए खेल मैदान विकसित किया गया है। यह अपने में हमारे लिए गर्व का विषय है कि अब हम लोग भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल को मेजबानी कर सकते हैं। राजगीर खेल मैदान में क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, एवं कबड्डी जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो सकेगा। यह हमारे खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। इसके अतिरिक्त राजगीर में खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण कराया गया है। जहां दशमी, बारहवीं, से लेकर पीएचडी तक पढ़ाई कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बिहार राज्य में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता एवं निरंतरप्रयास के चलते एशियाई वूमेंस हॉकी चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी करने का गौरव बिहार राज्य को प्राप्त हुआ है। पहली बार महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है.

अंत में उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है खेलोगे पढ़ोगे तो अच्छा बनोगे। सरकार ने भी ट्रॉफी लाओ और नौकरी पाओ जैसा स्कीम लाई है। अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहोगे तब भी नौकरी पाओगे।

आयोजित कार्यक्रम में ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल द्वारा पास द बॉल सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा हॉकी स्टिक से बॉल को दूसरे खिलाड़ियों को पास दिया गया।
अंत में ट्रॉफी के साथ आए विशिष्ट दल के खिलाड़ियों एवं कोच के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी पदाधिकारी को हॉकी स्टिक एवं राष्ट्रीय पक्षी गौरैया प्रतीक चिन्ह देकर समापन किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा खेल भवन परिसर में बने व्यायामशाला का भी उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता  ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता  आलोक कुमार,मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में एनसीसी, स्काउट गाइड के बच्चे, जिले के खेल खिलाड़ियों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही।

Categories
औरंगाबाद बिहार

भारतमाला परियोजना, एनएच 120 और अन्य प्रोजेक्ट अधिग्रहण मामले में जमीन मुआवजा भुगतान हेतु 21 और 24 अक्टूबर को विशेष शिविर का आयोजन

औरंगाबाद, बिहार।
जिले में चल रहे परियोजना, भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120, रफीगंज व औरंगाबाद प्रखंड में रोड अंडर ब्रिज निर्माण और सोननगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए 21 अक्टूबर से विशेष शिविर आयोजित होगी।
इस सम्बंध में डिप्टी कलेक्टर श्वेता प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभिन्न परियोजनाओं के शिविर की अलग-अलग तिथि इस प्रकार निर्धारित की गई है।भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक- 21 एवं 24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय नवीनगर,कुटुम्बा एवं देव के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। NH-120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-21 एवं 24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० तरार एवं तरारी मौज से संबंधित पंचायत सरकार भवन, तरार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। DFCCIL संरेखन में अवस्थित औरंगाबाद एवं रफीगंज अंचल में समपार फाटक के बदले रोड अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु रैयत के भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-24 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय औरंगाबाद के अक्टूबर सिमरी, बखारी, देउरिया, बघोई कला एवं बघोई खुर्द मौजा एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत केराप, कङसरा,गोरडीहा, एवं चरकवां कस्बा हाजी मौज से संबंधित कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

सोन नगर बाईपास रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अन्तर्गत रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दिनांक-23 अक्टूबर को 10.00 बजे पूर्वा० प्रखंड कार्यालय बारुण के सभागार में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

Categories
औरंगाबाद बिहार

दो बसों में हुई आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे पैसेंजर, पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला, 2 की मौत, दर्जन भर घायल

द साइलेंस मीडिया न्यूज़

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में डम्फर और 2 बसों की भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में 2 की मौत हुई है। वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गया – दाउदनगर पथ में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

दाउदनगर थाना क्षेत्र के गया- दाउदनगर मार्ग में मंडल उप कारा के पास शुक्रवार की दोपहर 2 बस और 1डम्फर की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि दाउदनगर से एक निजी बस तेज गति से गोह की ओर जा रही थी। इसी दौरान दाउदनगर मंडल उप कारा के पास बस की सामने से तेज गति से आ रहे दूसरे बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पीछे से तेज गति में आ रहे हाईवा डम्फर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर में तीनों वाहन आपस में फंस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को बस से निकालते स्थानीय युवक (फोटो -द सायलेंस मीडिया )
दुर्घटना के बाद गया दाउदनगर रोड में लगी जाम (फोटो – द साइलेंस मीडिया न्यूज़ )


मृतकों की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी निर्मल साव की 45 वर्षीय पत्नी उपराजो देवी और उसी गांव की रहने वाली शिवचरण गुप्ता की 18 वर्षीय बेटी अंजनी कुमारी के रूप में की गई है।


घटना में घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलिय अस्पताल और 4 गंभीर रूप से घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में कराया जा रहा है।
घायलों में 2 सहोदर भाई हैं जो अपने परिवार के साथ दाउदनगर से हमीद नगर जा रहे थे। उपहरा थाना क्षेत्र के अनूप सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और श्यामसुंदर कुमार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ हमीद नगर जा रहे थे। दोनों भाइयों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वही कोचिंग क्लास कर घर लौट रही दाउदनगर थाना क्षेत्र के रंगी बीघा गांव के कल्पना कुमारी भी घायल हो गई है।वह बेहोशी अवस्था में है। इस घटना में गोह थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी अनिल मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र रोशन मिश्रा भी घायल हो गए हैं। घायल रौशन मिश्रा ने बताया कि वे लोग दाउदनगर से अपने घर जा रहे थे। बस द्वारा आगे जा रहे हाइवा को ओवरटेक करने के कारण सामने से आ रही दूसरी बस में टक्कर हो गई और ड्राइवर केबिन में बैठे सभी 4-5 लोग सड़क पर आ गिरे। इसी बीच पीछे छूट चुका हाइवा भी तेज स्पीड में बढ़ता चला आया और नीचे गिरे लोगों को कुचल दिया। जिससे 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य घायलों को दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा गया है।
दाउदनगर थाना प्रभारी फहीम आजाद खान ने बताया कि घटना की सूचना जैसे ही उन्हें मिली वह एसआई आरती कुमारी और दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं एक वाहन में फंसे ड्राइवर को भी खिड़की काटकर बाहर निकल गया। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है।

Categories
औरंगाबाद बिहार

कई मामलों में 34 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

औरंगाबाद, बिहार।

जिले की पुलिस की सक्रियता के कारण इन दिनों नक्सली गतिविधियों पर काबू पाया जा रहा है और नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है। ताज़ा मामला जिले के कासमा थाना क्षेत्र के जगरूप बिगहा दुगुल गांव का है। जहां के निवासी तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली 34 वर्षों से फरार चल रहा था।

रफीगंज प्रखंड के कासमा पुलिस ने लंबे समय से 7 नक्सली कांडों में फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सली कासमा थाना क्षेत्र के जगरूप बीघा दुगुल गांव निवासी 55 वर्षीय तपेश्वर भुइयां उर्फ़ कपिल भुइयां है।

इस सम्बंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि औरंगाबाद एसपी के निर्देश पर सभी थाना में फरार चल रहे, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में कासमा पुलिस को जानकारी मिली की कासमा थाना कांड संख्या 22/ 90 में फरार चल रहे नक्सली तपेश्वर भुइयां उर्फ़ कपिल भुइयां अपने घर जगरूप बीघा दुगुल आया हुआ है। पुलिस ने जानकारी के अनुसार छापामारी की तो इस दौरान चाल्हो पहाड़ के बगल में एक झोपड़ी नुमा मकान से तपेश्वर भुइयां उर्फ़ कपिल भुइयां को गिरफ्तार किया गया।

7 मामलों में था फरार

तपेश्वर भुइयां उर्फ़ कपिल भुइयां के खिलाफ औरंगाबाद जिला के 4 थानों में कुल 7 प्राथमिकी नक्सली कांड एवं आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की लगातार गिरफ्तारी से उनके हौसले पस्त हो रहे हैं।

छापामारी अभियान में कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम, एसआई राजीव कुमार, ललन प्रसाद यादव, ए एस आई अरुण कुमार सिंह, पीटी सी नवीन कुमार, उपेंद्र महतो, सिपाही मनीष कुमार, राज निगम कुमार, गोविंद सिंह कुशवाहा, दिवाकर ठाकुर, उपेंद्र कुमार, चौकीदार गुड्डू कुमार ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

Categories
औरंगाबाद पटना बिहार

BRBCL का पहला सोलर एनर्जी प्लांट लगेगा नबीनगर में, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर


औरंगाबाद, बिहार।

जिले के नबीनगर में एनटीपीसी द्वारा लगातार बिजली उत्पादन में अव्वल रहने के बाद अब फिर से नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है। एनटीपीसी का उपक्रम बीआरबीसीएल द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से 22 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है, जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा।
यहां भारतीय रेल एवं एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड द्वारा पहले से ही 1000 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

बीआबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने सोमवार को परियोजना सभागार में मीडिया संवाद में कहा कि बीआरबीसीएल ने पावर प्लांट परिसर में 100 करोड़ की लागत से 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली सौर उर्जा विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। योजना के तहत फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना को शुरु करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए बीआरबीसीएल परिसर में ही पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।बीआरबीसीएल परिसर में स्थापित होने वाला सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र औरंगाबाद जिले का पहला सोलर पावर प्लांट होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नबीनगर स्थित प्लांट बीआरबीसीएल का देश का इकलौता ताप विद्युत संयंत्र है। इस संयंत्र के अलावा देश में कही भी बीआरबीसीएल का पावर प्लांट नही है और फिलहाल देश के किसी अन्य हिस्से में पावर प्लांट स्थापित करने की बीआरबीसीएल की कोई योजना प्रस्तावित नही है।

प्रदूषण को शून्य स्तर पर लाने के लिए लगाया जा रहा अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र

उन्होने कहा कि बीआरबीसीएल की थर्मल पावर परियोजना को पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस संयंत्र की स्थापना करीब 700 करोड़ की लागत से की जा रही है। संयंत्र में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसी तकनीक का कार्य प्रगति पर है। कहा कि प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह परियोजना 99 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। वैसे वर्तमान में इस अत्याधुनिक बिजली संयंत्र में प्रदूषण की बिल्कुल कम गुंजाइश है।

बीआरबीसीएल बिहार को कर रही है 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने बताया कि भारतीय रेल बिजली कंपनी की नबीनगर परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है जिसकी 90 प्रतिशत उत्पादित बिजली भारतीय रेलवे को दी जा रही है जबकि 10 प्रतिशत यानी 100 मेगावाट बिजली बिहार को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल की कुल विद्युत आवश्यकता का 25 प्रतिशत बिजली की पूर्ति भारतीय रेल बिजली कंपनी की नबीनगर प्रोजेक्ट से हो रही है। देखा जाए तो देश की 25 प्रतिशत ट्रेनें औरंगाबाद में बनी बिजली से चल रही हैं। साथ ही बीआरबीसीएल द्वारा 22 मेगावाट का सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना का संयंत्र स्थापित किए जाने से बिहार को आपूर्त्ति की जाने वाली बिजली में 2.2 और भारतीय रेल को आपूर्ति की जाने वाली बिजली में 20 मेगावाट से अधिक की बढ़ोतरी होगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीआबीसीएल को हुआ 576 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष2023-24 के दौरान बीआरबीसीएल की परियोजना को 576 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, जिसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और भारतीय रेलवे की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत रही। ज्ञात हो कि बीआरबीसीएल की नबीनगर परियोजना में ढाई-ढाई सौ मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता की कुल चार ईकाइयां स्थापित हैं और इसका निर्माण 8000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कराया गया है।

बिजली उत्पादन का हब बन गया है औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद का नबीनगर बिजली उत्पादन का हब बन गया है। औरंगाबाद जिले के नबीनगर में दो बड़े पावर प्लांट स्थापित हैं और दोनों प्लांटों से कुल मिलाकर अभी 2980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन देश के किसी भी एक जिले के विद्युत उत्पादन संयंत्रों से नही हो रहा है। इन परियोजनाओं में पहला भारतीय रेल और एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड की 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली ताप विद्युत परियोजना है। वहीं अब फिर 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना की जानी है।
वहीं दूसरी नबीनगर में ही स्थापित एनटीपीसी की 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली ताप विद्युत परियोजना है। साथ ही इस परियोजना के फेज-2 में 800-800 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता वाली तीन नई ईकाइयों की स्थापना पर काम चल रहा है। इस लिहाज से वर्तमान में नबीनगर से अकेले 2980 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है जबकि एनटीपीसी नबीनगर में तीन नई ईकाईयों और बीआरबीसीएल में 22 मेगावाट क्षमता वाले सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना होने से नबीनगर की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 5402 मेगावाट हो, जाएगी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। इसी वजह से नबीनगर को देश में बिजली उत्पादन के हब के रूप में जाना जाता है।

बालिका सशक्तिकरण और पर्यावरण के लिए बीआरबीसीएल को मिला राष्ट्रीय सम्मान

बीआरबीसीएल नेगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लागू कर रहा है। निगम के संचालक दिव्या बत्रा ने बताया कि इस वर्ष की प्रमुख पहल में से एक बालिका सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन रहा। जिसमें परियोजना प्रभावित गांव की 40 लड़कियों को चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला में सशक्त बनाया गया। इस प्रयास के लिए बीआरबीसीएल को ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा हरित क्षेत्र बनाने को लेकर क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य के लिए भी ग्रीनटेक एनवायरमेंट अवॉर्ड से उन्हें विजेता घोषित किया गया है।

मीडिया संवाद में बीआरबीसीएल के महाप्रबंधक परियोजना संदीप दास, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिरुद्ध सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी विजयश्री रंगनाथन तथा नैगम संचार कार्यपालक दिव्या बत्रा भी मौजूद रहे।

Categories
India औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़, मां, पत्नी के अलावे दर्जनों फ़िल्म कलाकार रहे मौजूद

राजेश रंजन

सासाराम, रोहतास, बिहार।

इन दिनों काराकाट लोक सभा क्षेत्र में हर तरफ पवन सिंह की धूम मची हुई है। 9 मई को नामांकन के बाद हुई सभा में पवन सिंह को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां हर कोई पवन सिंह का एक झलक पाने और उनकी तस्वीर उतारने में लग रहा। नामांकन के बाद सासाराम से सभा स्थल अकोढी गोला जाने के क्रम में रास्ते भर उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सभा स्थल अंकोढी गोला प्रेम नगर हाई स्कूल पर जमा उनके हजारों समर्थक उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे

देखें वीडियो👆

समर्थकों में दीवानगी ऐसी थी कि वह भीड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगए रहे और सेल्फी लेने में मशगूल रहे। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले माँ ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने लाव लश्कर के साथ सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह के साथ उनके समर्थको की भारी भीड़ भी देखी गई। पवन सिंह अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे और पीछे-पीछे उनके समर्थकों की भीड़ एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते दौड़ लगाती रही।

पवन सिंह के काफिले उमड़ी भीड़( फ़ोटो- राजेश रंजन)

हालांकि कचहरी मोड़ के समीप बनाए गए बैरीकेटिंग के पास हीं पवन सिंह के काफिले को प्रशासन ने रोक दिया गया और सिर्फ तीन वाहन को हीं आगे जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पवन सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ सीधे निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचें। जहां बारी-बारी से सभी काउंटरों पर उनके फॉर्म आदि की जाँच की गई और फिर उन्हें प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकार उपस्थित थे।

जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों काम खूब मनोरंजन किया। पवन सिंह के जनसभा में मंच पर पवन सिंह के साथ उनकी माँ और पत्नी ज्योति भी मौजूद रही। पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। वही पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करकट की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा अपेक्षा किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। काराकाट लोक सभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है नहीं यहां सड़क रोजगार शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद है। इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी माँ ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है। वही पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा। वही पवन सिंह ने कहा कि अगर मैं काराकाट लोकसभा से चुनाव जीतता हूं तो सांसद को से मिलने वाली सारी राशि करकट की जनता के विकास में खर्च करूंगा इसके अलावा संसद को मिलने वाले वेतन को काराकाट की बेटियों के विवाह एवं शिक्षा के लिए खर्च कर दूँगा।

बता दें कि नामांकन और जनसभा के दौरान पवन सिंह के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुरानी जीटी रोड के उत्तरी लेन को दो-तीन घंटे के लिए बंद रखा गया तथा तथा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक समर्थकों का हुजूम समाहरणालय गेट पर जमा रहा। इस दौरान समर्थकों ने पवन सिंह के समर्थन में खूब नारे भी लगाए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वही पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए जनसभा में मौजूद युवाओं के बीच होड़ मची रही।

Categories
औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

नबीनगर में पवन के रोड शो में पहुंचे 50 हजार से अधिक लोग, चारों तरफ पवन का शोर, 10 घन्टा रहा जीटी रोड जाम

औरंगाबाद, बिहार।

काराकाट लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और सभा का आयोजन किया। यह आयोजन मंगलवार की रात्रि में की गई। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था।

नबीनगर में पवन सिंह की सभा


पवन सिंह के साथ हजारों गाड़ियां थी जो लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम लग गया। जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को भी रद्द करना पड़ा।

काराकाट संसदीय क्षेत्र की चर्चा इन दिनों अचानक बढ़ गई है। कारण बना है भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहा जाने वाले पवन सिंह। यहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट लौटा दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लागत तार सुर्खियों में बने हुए हैं पिछले दिनों हुए हैं। रविवार को औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके साथ ही इन्होंने चुनावी कैम्पेन का भी आगाज कर दिया था। मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:00 बजे सोन नदी पर बने पुल को पार करते हुए औरंगाबाद जिले से बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

मौजूद समर्थक रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। पवन सिंह ने नबीनगर पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वे सभा स्थल पहुंचे। सभा स्थल से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नौजवानों की भीड़ से मैदान अटा पड़ा था। ज्यादा लोग होने के कारण मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैश लाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को सम समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। उन्हें ओबरा जाना था। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। रात्रि में आए आंधी और बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरे हुए थे। जाम इतनी भीषण थी कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम बुधवार की सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त थे लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था।
जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल वाहनों को रद्द करना पड़ा। जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। शादी विवाह के मौसम होने के कारण वैसे भी ट्रैफिक बढ़ी हुई थी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेन जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों की भी जाम में ही रात गुजर गए।

Categories
पटना बिहार

लिंक नहीं खुल रहा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखने के लिए यहां आएं

पटना, बिहार।

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी।

इस लिंक से अपना Result देखे।

Bihar Board Official Link :-

http://results.biharboardonline.com

https://biharboardonline.bihar.gov.in

http://secondary.biharboardonline.com

https://onlinebseb.in.result-php.co/inter/

आधा घंटा के बाद जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट….छात्र-छात्राएं ROLL NO और ROLL CODE तैयार रखे….

Fake website link से बचे, मैंने 12th INTERMEDIATE रिजल्ट चेक करने का लिंक दिया है वो आधिकारिक (Official) लिंक है।