Categories
औरंगाबाद बिहार

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस जब्त

द साइलेंस मीडिया न्यूज़, औरंगाबाद, बिहार।

जिले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। औरंगाबाद में अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर एक गिरोह का एसटीएफ और जम्होर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उद्भेदन किया है , साथ ही गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन तस्कर फरार हो गए। इनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और नगद रूपये समेत अन्य अवैध सामग्रियां बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी उत्तम कुमार एवं गोरतार गांव निवासी सालिक कुमार के रूप में की गई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुग्रह नारायण रोड स्थित टीमल बिगहा मोड़ के पास से कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार एवं कारतूस की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जम्होर पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें खदेड़ कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके पास से तीन बैग बरामद किया गया। तलाशी के दौरान बैग से 820 पीस जिंदा कारतूस, गन हाउस का एक फर्जी मोहर एवं रशीद, नगद 7350 रूपया , एक मोबाईल फोन एवं एक आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछ-ताछ के दौरान तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है , तस्करों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हमलोग अपराधियों को हथियार एवं जिंदा कारतूसों का सप्लाई करते हैं। आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन तस्कर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही हैं। इस संबध में जम्होर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस कांड में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी। पकड़े गए उत्तम कुमार का अपराधित इतिहास रहा है, इसके खिलाफ ओबरा थाना में दो कांड दर्ज़ हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सालिक का अपराधिक इतिहास हेतु विभिन्न थाना से संपर्क किया गया है जिसमें अब तक अपराधिक इतिहास की पुष्टि नहीं की गयी है। इस दौरान जम्होर थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।