Categories
औरंगाबाद बिहार

पचरुखिया जंगल से फिर मिला आईईडी, नक्सलियों की सीआरपीएफ की गश्ती टीम को उड़ाने की योजना नाकाम


औरंगाबाद, बिहार।

जिले में नक्सलियों की सक्रियता कम भले ही हो गई है लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। नक्सलियों का मांद कहा जाने वाला पचरुखिया के जंगल में फिर से आईईडी बरामद किया गया है। बरामद आईईडी को अर्द्धसैनिक बलों ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया पहाड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और स्थानीय थाना पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन व छापेमारी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च अभियान में एक चार किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बम बरामद की गई है। जिसे सावधानी पूर्वक बरामदगी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सदर पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमीत कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 205 के सहायक समादेष्टा धीरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर थाना में पदस्थापित एसआई संजीव कुमार पाठक के संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरुप पचरुखिया पहाड़ से प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है। जिसे यथा स्थान पर डिफ्यूज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेशर आईईडी बम काफी शक्तिशाली था।
सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस के लगातार छापामारी अभियान से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। समय-समय पर खतरनाक बमों और हथियारों को डिफ्यूज किया जा रहा है।