औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारूण प्रखंड के एनटीपीसी के समीप नरारी कला ग्राम में उत्कृष्ट शिक्षण के उदेश्य से जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 11दिसम्बर को शिक्षाविद धर्मेन्द्र कुमार ने विधिवत इस विद्यालय का शुभराम्भ किया है. शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर अर्जुन सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करता है बल्कि वह एक नया समाज का निर्माण भी करता है इसलिए धर्मेंद्र द्वारा खोले गए इस विद्यालय से बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ऐसी वह कामना करते हैं और धर्मेंद्र कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय में आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्डी खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि बेहतर समाज की परिकल्पना बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे साकार बहुत ही कम लोग कर पाते हैं. धर्मेंद्र कुमार ने बेहतर समाज बनाने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की है जो कि काबिले तारीफ है.
इस दौरान बारूण प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह, मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, एलआईसी अभिकर्ता कमला देवी, समाजसेवी राधे जी, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, काजीचक पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह, काजीचक पंचायत के वर्तमान मुखिया उदय पासवान, काजीचक पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, समाजसेवी मनोज सिंह, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, एनके ग्लोबल स्कूल गया के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, प्रिंस एट भट्ठा मालिक अजय सिंह, समाजसेवी निप्पू यादव, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
- जनवितरण विक्रेताओं के एकदिवसीय धरना में पहुंचेंगे बारुण प्रखण्ड के सभी डीलर
- नरारी कला ग्राम में जीएल ग्लोबल स्कूल का हुआ शुभारम्भ, ग्रामीण बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने का प्रयास
- रामबिलास सिंह यादव की मूर्ति एक सप्ताह के भीतर लगे, वर्ना होगा आंदोलन, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को यादव महासभा का अल्टीमेटम
- औरंगाबाद में मिर्ची लदी ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत
- अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को रौंदा, 2 सवारों की मौत, 1 गंभीर, दीपावली की खरीदारी कर लौट रहे थे युवक