Categories
India औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़, मां, पत्नी के अलावे दर्जनों फ़िल्म कलाकार रहे मौजूद

राजेश रंजन

सासाराम, रोहतास, बिहार।

इन दिनों काराकाट लोक सभा क्षेत्र में हर तरफ पवन सिंह की धूम मची हुई है। 9 मई को नामांकन के बाद हुई सभा में पवन सिंह को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां हर कोई पवन सिंह का एक झलक पाने और उनकी तस्वीर उतारने में लग रहा। नामांकन के बाद सासाराम से सभा स्थल अकोढी गोला जाने के क्रम में रास्ते भर उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सभा स्थल अंकोढी गोला प्रेम नगर हाई स्कूल पर जमा उनके हजारों समर्थक उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे

देखें वीडियो👆

समर्थकों में दीवानगी ऐसी थी कि वह भीड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगए रहे और सेल्फी लेने में मशगूल रहे। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले माँ ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने लाव लश्कर के साथ सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह के साथ उनके समर्थको की भारी भीड़ भी देखी गई। पवन सिंह अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे और पीछे-पीछे उनके समर्थकों की भीड़ एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते दौड़ लगाती रही।

पवन सिंह के काफिले उमड़ी भीड़( फ़ोटो- राजेश रंजन)

हालांकि कचहरी मोड़ के समीप बनाए गए बैरीकेटिंग के पास हीं पवन सिंह के काफिले को प्रशासन ने रोक दिया गया और सिर्फ तीन वाहन को हीं आगे जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पवन सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ सीधे निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचें। जहां बारी-बारी से सभी काउंटरों पर उनके फॉर्म आदि की जाँच की गई और फिर उन्हें प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकार उपस्थित थे।

जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों काम खूब मनोरंजन किया। पवन सिंह के जनसभा में मंच पर पवन सिंह के साथ उनकी माँ और पत्नी ज्योति भी मौजूद रही। पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। वही पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करकट की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा अपेक्षा किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। काराकाट लोक सभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है नहीं यहां सड़क रोजगार शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद है। इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी माँ ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है। वही पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा। वही पवन सिंह ने कहा कि अगर मैं काराकाट लोकसभा से चुनाव जीतता हूं तो सांसद को से मिलने वाली सारी राशि करकट की जनता के विकास में खर्च करूंगा इसके अलावा संसद को मिलने वाले वेतन को काराकाट की बेटियों के विवाह एवं शिक्षा के लिए खर्च कर दूँगा।

बता दें कि नामांकन और जनसभा के दौरान पवन सिंह के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुरानी जीटी रोड के उत्तरी लेन को दो-तीन घंटे के लिए बंद रखा गया तथा तथा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक समर्थकों का हुजूम समाहरणालय गेट पर जमा रहा। इस दौरान समर्थकों ने पवन सिंह के समर्थन में खूब नारे भी लगाए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वही पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए जनसभा में मौजूद युवाओं के बीच होड़ मची रही।

Categories
औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

नबीनगर में पवन के रोड शो में पहुंचे 50 हजार से अधिक लोग, चारों तरफ पवन का शोर, 10 घन्टा रहा जीटी रोड जाम

औरंगाबाद, बिहार।

काराकाट लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और सभा का आयोजन किया। यह आयोजन मंगलवार की रात्रि में की गई। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था।

नबीनगर में पवन सिंह की सभा


पवन सिंह के साथ हजारों गाड़ियां थी जो लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम लग गया। जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को भी रद्द करना पड़ा।

काराकाट संसदीय क्षेत्र की चर्चा इन दिनों अचानक बढ़ गई है। कारण बना है भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहा जाने वाले पवन सिंह। यहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट लौटा दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लागत तार सुर्खियों में बने हुए हैं पिछले दिनों हुए हैं। रविवार को औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके साथ ही इन्होंने चुनावी कैम्पेन का भी आगाज कर दिया था। मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:00 बजे सोन नदी पर बने पुल को पार करते हुए औरंगाबाद जिले से बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

मौजूद समर्थक रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। पवन सिंह ने नबीनगर पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वे सभा स्थल पहुंचे। सभा स्थल से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नौजवानों की भीड़ से मैदान अटा पड़ा था। ज्यादा लोग होने के कारण मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैश लाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को सम समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। उन्हें ओबरा जाना था। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। रात्रि में आए आंधी और बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरे हुए थे। जाम इतनी भीषण थी कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम बुधवार की सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त थे लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था।
जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल वाहनों को रद्द करना पड़ा। जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। शादी विवाह के मौसम होने के कारण वैसे भी ट्रैफिक बढ़ी हुई थी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेन जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों की भी जाम में ही रात गुजर गए।