Categories
औरंगाबाद पटना बिहार

BRBCL का पहला सोलर एनर्जी प्लांट लगेगा नबीनगर में, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर


औरंगाबाद, बिहार।

जिले के नबीनगर में एनटीपीसी द्वारा लगातार बिजली उत्पादन में अव्वल रहने के बाद अब फिर से नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है। एनटीपीसी का उपक्रम बीआरबीसीएल द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से 22 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है, जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा।
यहां भारतीय रेल एवं एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड द्वारा पहले से ही 1000 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

बीआबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने सोमवार को परियोजना सभागार में मीडिया संवाद में कहा कि बीआरबीसीएल ने पावर प्लांट परिसर में 100 करोड़ की लागत से 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली सौर उर्जा विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। योजना के तहत फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना को शुरु करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए बीआरबीसीएल परिसर में ही पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।बीआरबीसीएल परिसर में स्थापित होने वाला सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र औरंगाबाद जिले का पहला सोलर पावर प्लांट होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नबीनगर स्थित प्लांट बीआरबीसीएल का देश का इकलौता ताप विद्युत संयंत्र है। इस संयंत्र के अलावा देश में कही भी बीआरबीसीएल का पावर प्लांट नही है और फिलहाल देश के किसी अन्य हिस्से में पावर प्लांट स्थापित करने की बीआरबीसीएल की कोई योजना प्रस्तावित नही है।

प्रदूषण को शून्य स्तर पर लाने के लिए लगाया जा रहा अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र

उन्होने कहा कि बीआरबीसीएल की थर्मल पावर परियोजना को पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस संयंत्र की स्थापना करीब 700 करोड़ की लागत से की जा रही है। संयंत्र में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसी तकनीक का कार्य प्रगति पर है। कहा कि प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र की स्थापना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह परियोजना 99 प्रतिशत से अधिक प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। वैसे वर्तमान में इस अत्याधुनिक बिजली संयंत्र में प्रदूषण की बिल्कुल कम गुंजाइश है।

बीआरबीसीएल बिहार को कर रही है 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने बताया कि भारतीय रेल बिजली कंपनी की नबीनगर परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है जिसकी 90 प्रतिशत उत्पादित बिजली भारतीय रेलवे को दी जा रही है जबकि 10 प्रतिशत यानी 100 मेगावाट बिजली बिहार को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल की कुल विद्युत आवश्यकता का 25 प्रतिशत बिजली की पूर्ति भारतीय रेल बिजली कंपनी की नबीनगर प्रोजेक्ट से हो रही है। देखा जाए तो देश की 25 प्रतिशत ट्रेनें औरंगाबाद में बनी बिजली से चल रही हैं। साथ ही बीआरबीसीएल द्वारा 22 मेगावाट का सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना का संयंत्र स्थापित किए जाने से बिहार को आपूर्त्ति की जाने वाली बिजली में 2.2 और भारतीय रेल को आपूर्ति की जाने वाली बिजली में 20 मेगावाट से अधिक की बढ़ोतरी होगी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीआबीसीएल को हुआ 576 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजेसी शास्त्री ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष2023-24 के दौरान बीआरबीसीएल की परियोजना को 576 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, जिसमें एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और भारतीय रेलवे की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत रही। ज्ञात हो कि बीआरबीसीएल की नबीनगर परियोजना में ढाई-ढाई सौ मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता की कुल चार ईकाइयां स्थापित हैं और इसका निर्माण 8000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कराया गया है।

बिजली उत्पादन का हब बन गया है औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद का नबीनगर बिजली उत्पादन का हब बन गया है। औरंगाबाद जिले के नबीनगर में दो बड़े पावर प्लांट स्थापित हैं और दोनों प्लांटों से कुल मिलाकर अभी 2980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन देश के किसी भी एक जिले के विद्युत उत्पादन संयंत्रों से नही हो रहा है। इन परियोजनाओं में पहला भारतीय रेल और एनटीपीसी लिमिटेड के संयुक्त भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड की 1000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली ताप विद्युत परियोजना है। वहीं अब फिर 22 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना की जानी है।
वहीं दूसरी नबीनगर में ही स्थापित एनटीपीसी की 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली ताप विद्युत परियोजना है। साथ ही इस परियोजना के फेज-2 में 800-800 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता वाली तीन नई ईकाइयों की स्थापना पर काम चल रहा है। इस लिहाज से वर्तमान में नबीनगर से अकेले 2980 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है जबकि एनटीपीसी नबीनगर में तीन नई ईकाईयों और बीआरबीसीएल में 22 मेगावाट क्षमता वाले सौर विद्युत उत्पादन संयंत्र की स्थापना होने से नबीनगर की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 5402 मेगावाट हो, जाएगी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। इसी वजह से नबीनगर को देश में बिजली उत्पादन के हब के रूप में जाना जाता है।

बालिका सशक्तिकरण और पर्यावरण के लिए बीआरबीसीएल को मिला राष्ट्रीय सम्मान

बीआरबीसीएल नेगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लागू कर रहा है। निगम के संचालक दिव्या बत्रा ने बताया कि इस वर्ष की प्रमुख पहल में से एक बालिका सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन रहा। जिसमें परियोजना प्रभावित गांव की 40 लड़कियों को चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला में सशक्त बनाया गया। इस प्रयास के लिए बीआरबीसीएल को ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा हरित क्षेत्र बनाने को लेकर क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इस कार्य के लिए भी ग्रीनटेक एनवायरमेंट अवॉर्ड से उन्हें विजेता घोषित किया गया है।

मीडिया संवाद में बीआरबीसीएल के महाप्रबंधक परियोजना संदीप दास, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिरुद्ध सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी विजयश्री रंगनाथन तथा नैगम संचार कार्यपालक दिव्या बत्रा भी मौजूद रहे।

Categories
India औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के नामांकन में उमड़ी हजारों की भीड़, मां, पत्नी के अलावे दर्जनों फ़िल्म कलाकार रहे मौजूद

राजेश रंजन

सासाराम, रोहतास, बिहार।

इन दिनों काराकाट लोक सभा क्षेत्र में हर तरफ पवन सिंह की धूम मची हुई है। 9 मई को नामांकन के बाद हुई सभा में पवन सिंह को देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां हर कोई पवन सिंह का एक झलक पाने और उनकी तस्वीर उतारने में लग रहा। नामांकन के बाद सासाराम से सभा स्थल अकोढी गोला जाने के क्रम में रास्ते भर उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सभा स्थल अंकोढी गोला प्रेम नगर हाई स्कूल पर जमा उनके हजारों समर्थक उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखे

देखें वीडियो👆

समर्थकों में दीवानगी ऐसी थी कि वह भीड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगए रहे और सेल्फी लेने में मशगूल रहे। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के तीसरे दिन भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व पवन सिंह ने पहले माँ ताराचंडी के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर अपने लाव लश्कर के साथ सीधे जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर में प्रवेश करते ही पवन सिंह के साथ उनके समर्थको की भारी भीड़ भी देखी गई। पवन सिंह अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे और पीछे-पीछे उनके समर्थकों की भीड़ एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते दौड़ लगाती रही।

पवन सिंह के काफिले उमड़ी भीड़( फ़ोटो- राजेश रंजन)

हालांकि कचहरी मोड़ के समीप बनाए गए बैरीकेटिंग के पास हीं पवन सिंह के काफिले को प्रशासन ने रोक दिया गया और सिर्फ तीन वाहन को हीं आगे जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पवन सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ सीधे निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचें। जहां बारी-बारी से सभी काउंटरों पर उनके फॉर्म आदि की जाँच की गई और फिर उन्हें प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया। वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अकोढीगोला के प्रेमनगर हाई स्कूल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। पवन सिंह के जनसभा में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, शिल्पी राज, गोलू राजा, चंदन यादव सहित कई कलाकार उपस्थित थे।

जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से जनसभा में मौजूद लोगों काम खूब मनोरंजन किया। पवन सिंह के जनसभा में मंच पर पवन सिंह के साथ उनकी माँ और पत्नी ज्योति भी मौजूद रही। पवन सिंह की मां ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बेटे के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। वही पवन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि करकट की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से 15 वर्षों में काराकाट की जनता के साथ यहां के मौजूद सांसदों द्वारा अपेक्षा किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। काराकाट लोक सभा क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया है नहीं यहां सड़क रोजगार शिक्षा सहित अन्य कई तरह की समस्याएं आज भी मौजूद है। इसलिए काराकाट के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है और मेरी माँ ने मुझे काराकाट को सौंप दिया है। वही पवन सिंह ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप अपने कीमती वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं वादा करता हूं कि जीतने के बाद काराकाट का संपूर्ण विकास करूंगा। वही पवन सिंह ने कहा कि अगर मैं काराकाट लोकसभा से चुनाव जीतता हूं तो सांसद को से मिलने वाली सारी राशि करकट की जनता के विकास में खर्च करूंगा इसके अलावा संसद को मिलने वाले वेतन को काराकाट की बेटियों के विवाह एवं शिक्षा के लिए खर्च कर दूँगा।

बता दें कि नामांकन और जनसभा के दौरान पवन सिंह के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुरानी जीटी रोड के उत्तरी लेन को दो-तीन घंटे के लिए बंद रखा गया तथा तथा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक समर्थकों का हुजूम समाहरणालय गेट पर जमा रहा। इस दौरान समर्थकों ने पवन सिंह के समर्थन में खूब नारे भी लगाए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वही पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए जनसभा में मौजूद युवाओं के बीच होड़ मची रही।

Categories
औरंगाबाद पटना बिहार लोकसभा चुनाव 2024 सासाराम (रोहतास)

नबीनगर में पवन के रोड शो में पहुंचे 50 हजार से अधिक लोग, चारों तरफ पवन का शोर, 10 घन्टा रहा जीटी रोड जाम

औरंगाबाद, बिहार।

काराकाट लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने जिले के नबीनगर में रोड शो और सभा का आयोजन किया। यह आयोजन मंगलवार की रात्रि में की गई। इस सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। रात 10:00 बजे तक चली इस सभा में लोगों का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। सभा में नवयुवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा से पहले पवन सिंह ने रोड शो का आयोजन किया था। यह आयोजन बारुण से लेकर नवीनगर तक था।

नबीनगर में पवन सिंह की सभा


पवन सिंह के साथ हजारों गाड़ियां थी जो लौटने के क्रम में जीटी रोड पर जाम लग गया। जाम दूसरे दिन बुधवार की सुबह 8:00 बजे तक लग रहा। जिससे स्कूल बसों को भी रद्द करना पड़ा।

काराकाट संसदीय क्षेत्र की चर्चा इन दिनों अचानक बढ़ गई है। कारण बना है भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहा जाने वाले पवन सिंह। यहां से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट लौटा दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह दो दिनों से लागत तार सुर्खियों में बने हुए हैं पिछले दिनों हुए हैं। रविवार को औरंगाबाद जिले के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके साथ ही इन्होंने चुनावी कैम्पेन का भी आगाज कर दिया था। मंगलवार को वह रोहतास जिले के अंतर्गत आने वाले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और सभा किया था। उसके बाद रात्रि 8:00 बजे सोन नदी पर बने पुल को पार करते हुए औरंगाबाद जिले से बारुण होते हुए नबीनगर पहुंचे। जहां उनकी सभा का आयोजन किया गया था। सभा में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

मौजूद समर्थक रात के अंधेरे में भी पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। पवन सिंह ने नबीनगर पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया, उसके बाद वे सभा स्थल पहुंचे। सभा स्थल से मंच पर अन्य नेताओं के साथ लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भीड़, खासकर नौजवानों की भीड़ से मैदान अटा पड़ा था। ज्यादा लोग होने के कारण मैदान में अव्यवस्था का आलम बना रहा। अंधेरा होने के कारण हजारों मोबाइलों के फ्लैश लाइट पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए चमक रहे थे। जब पवन सिंह का काफिला नबीनगर बाजार से होकर गुजरा तो आसपास के घरों से महिलाओं ने पुष्प की बारिश की।

जाम हो गया जीटी रोड

नवीनगर से निर्धारित अपने चुनावी कार्यक्रम को सम समाप्त कर पवन सिंह वापस लौटने लगे। उन्हें ओबरा जाना था। वापसी के क्रम में जीटी रोड पर उनका काफिला जाम में फंस गया। रात्रि में आए आंधी और बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरे हुए थे। जाम इतनी भीषण थी कि लगातार रात्रि 11:00 बजे से लगी जाम बुधवार की सुबह के 8:00 तक लगी रही। सुबह से ही पुलिस बल जाम को छुड़वाने में व्यस्त थे लेकिन जाम को हटाया नहीं जा सका था।
जाम के कारण दर्जनों स्कूलों के स्कूल वाहनों को रद्द करना पड़ा। जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके। सुबह-सुबह विद्यालय जा रहे बच्चों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। शादी विवाह के मौसम होने के कारण वैसे भी ट्रैफिक बढ़ी हुई थी। वहीं जीटी रोड के दोनों तरफ का लेन जाम रहने के कारण बारात गाड़ियों की भी जाम में ही रात गुजर गए।

Categories
पटना बिहार

लिंक नहीं खुल रहा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट देखने के लिए यहां आएं

पटना, बिहार।

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी।

इस लिंक से अपना Result देखे।

Bihar Board Official Link :-

http://results.biharboardonline.com

https://biharboardonline.bihar.gov.in

http://secondary.biharboardonline.com

https://onlinebseb.in.result-php.co/inter/

आधा घंटा के बाद जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट….छात्र-छात्राएं ROLL NO और ROLL CODE तैयार रखे….

Fake website link से बचे, मैंने 12th INTERMEDIATE रिजल्ट चेक करने का लिंक दिया है वो आधिकारिक (Official) लिंक है।