औरंगाबाद – मोतिहारी में तैनात जिले के सलैया थाना क्षेत्र का रहने वाले बीएमपी जवान की करंट लगने से मौत हो गई है। वह 2 दिन पहले ही छुट्टी लेकर का पहुंचा था। जहां घर की साफ सफाई के दौरान उसे करंट लग गया। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मृत बीएमपी जवान मोतिहारी जिले में सिपाही के पद पर कार्यरत था।

रविवार को औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है। जहां मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव में करंट लगने से बीएमपी जवान की मौत हो गई है। मृतक 32 वर्षीय संजय कुमार जोगड़ी का हीं रहने वाला था। वह मोतिहारी जिला में बिहार मिलिट्री पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत था। 2 दिन पहले ही घर लौटा था। रविवार को घर के साफ सफाई के दौरान बिजली करंट के चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने कनेक्शन काटकर किसी तरह उसे बिजली करंट के चपेट से छुड़ाया तथा आनन- फानन में इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जोगड़ी गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। 2010 में मृतक की शादी रेणु देवी के साथ हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं। बेटे सूर्यकांत सूर्या की उम्र नौ वर्ष तथा ओंकार सूर्या 5 वर्ष का है। दोनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ चुका है। शादी के 7 साल बाद वर्ष 2017 में संजय की नौकरी हुई थी। फिलहाल उसकी पोस्टिंग मोतिहारी जिले में थी। उसके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।