Categories
औरंगाबाद बिहार

हत्या मामले में पांच अभियुक्तों को हुई आजीवन कारावास, 3 साल में ही हो गया फैसला



औरंगाबाद, बिहार।

3 साल पहले खेती करके खेत से घर लौट रहे किसान पर घात लगाकर किए गए हमले में एक किसान की मौत हो गई थी। मामले में जिला न्यायालय ने तेजी से सुनवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला जिले के फेसर थाना क्षेत्र के मौलानगर गांव का था।

मंगलवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे -10 अशोक कुमार गुप्ता ने हत्या के 5 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिले के फेसर थाना कांड संख्या -37/22,जी आर -612/22,एस टी आर -377/22,193/22 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए काराधिन अभियुक्त मो तोहिद समेत पांच अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है।

मामले के संबंध में अतिरिक्त लोक अभियोजक एपीपी विन्देश्वरी प्रसाद तांती ने बताया कि अभियुक्त गजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, मो तोहिद, इस्तेखार अहमद, एनुल होदा, सभी फेसर थाना क्षेत्र के मौलानगर गांव के निवासी हैं। इन्हे भारतीय दंड विधि की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा और बीस हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में छः महीने अतिरिक्त कारावास होगी। साथ ही भारतीय दंड विधि की धारा 323/34 में एक साल की सजा और एक हजार रुपए जुर्माना लगाया है। दोनों सजाएं साथ साथ चलेगी।


इस संबंध में अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ग्राम मौलानगर की रहने वाली जमीला खातून ने 27 मार्च 2022 को फेसर थाना में एक प्राथमिकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें in अभियुक्तों को नामजद किया था।
दर्ज प्राथमिकी में जमीला खातून कहा था कि उसके पति इस्तेयाक अहमद अपने दोनों पुत्र फैजान रजा और आशिफ रजा के साथ खेती कर दोपहर में घर वापस लौट रहे थे, तभी महेंद्र यादव के घर के पास घात लगाकर बैठे अभियुक्तों ने अचानक लाठी डंडे भाला से हमला कर तीनों को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था।
दोनों पुत्रों का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराई गई थी जबकि पति के गम्भीर स्थिति के कारण मगध मेडिकल कॉलेज गया जी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान ही 28 मार्च 2022 को उनकी मृत्यु हो गई थी।
इस केस को अदालत ने लगभग 3 साल में सजा सुना दी है।

Categories
औरंगाबाद बिहार

2 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था बीएमपी का जवान बिजली की चपेट में आने से हुई मौत

औरंगाबाद – मोतिहारी में तैनात जिले के सलैया थाना क्षेत्र का रहने वाले बीएमपी जवान की करंट लगने से मौत हो गई है। वह 2 दिन पहले ही छुट्टी लेकर का पहुंचा था। जहां घर की साफ सफाई के दौरान उसे करंट लग गया। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मृत बीएमपी जवान मोतिहारी जिले में सिपाही के पद पर कार्यरत था।

रविवार को औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है। जहां मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव में करंट लगने से बीएमपी जवान की मौत हो गई है। मृतक 32 वर्षीय संजय कुमार जोगड़ी का हीं रहने वाला था। वह मोतिहारी जिला में बिहार मिलिट्री पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत था। 2 दिन पहले ही घर लौटा था। रविवार को घर के साफ सफाई के दौरान बिजली करंट के चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने कनेक्शन काटकर किसी तरह उसे बिजली करंट के चपेट से छुड़ाया तथा आनन- फानन में इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जोगड़ी गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। 2010 में मृतक की शादी रेणु देवी के साथ हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं। बेटे सूर्यकांत सूर्या की उम्र नौ वर्ष तथा ओंकार सूर्या 5 वर्ष का है। दोनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ चुका है। शादी के 7 साल बाद वर्ष 2017 में संजय की नौकरी हुई थी। फिलहाल उसकी पोस्टिंग मोतिहारी जिले में थी। उसके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Categories
औरंगाबाद बिहार

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम श्रीकांत शास्त्री

औरंगाबाद, बिहार।
जिला मुख्यालय के नगर भवन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी (भा.प्र.से.) द्वारा की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, विशेषकर गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रगति की गहन समीक्षा करना था। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक घर से गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से संकलित कर BLO नेट पोर्टल के माध्यम से त्वरित अपलोडिंग सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूलाधार है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए एवं प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, और विशेष रूप से प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के साथ सूची में सम्मिलित किया जाए।

बैठक में जनजागरूकता से संबंधित गतिविधियों को भी सघन रूप से संचालित करने पर बल दिया गया ताकि आम नागरिकों को मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम के महत्व की जानकारी प्राप्त हो और वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सूची में नाम जोड़वाने की प्रक्रिया में भागीदार बनें।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित ढंग से संचालित की जा सके।

बैठक के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची अद्यतन कार्य को तत्परता, सजगता एवं पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्धारित समय-सीमा में निष्पादित करने का संकल्प लिया गया।

बैठक में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचनी पदाधिकारी,, बीएलओ पर्यवेक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नजारत सहित अन्य निर्वाचन दायित्व से जुड़े पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Categories
औरंगाबाद बिहार

जमीन मामले में हो रहे भ्रष्टाचार पर विधायक गरम, सीओ ऑफिस के बाहर बैठे धरने पर, रिश्वत की रेट लिस्ट चिपकाने की मांग

राजेश रंजन

औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने सदर अंचल कार्यालय पर किसानों से जमीन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस आरोप के साथ विधायक रेट लिस्ट लेकर अंचल कार्यालय पहुंच गए। जहाँ वे चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठ गए। विधायक ने आरोप लगाया है कि यहां जमीन के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। सभी अधिकारी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। मोटेशन से लेकर नाम सुधार तक में खुला रेट लगाया गया है।

औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह सदर अंचल अधिकारी पर फायर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हे पहले भी औरंगाबाद के अंचल अधिकारी के बारे में कई तरह की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों को लेकर उन्होंने कई बार अंचल अधिकारी को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कभी मोबाइल स्विच ऑफ बताया तो कभी कॉल रिसीव नही किया गया। इस बीच गुरुवार को भी उनके जनता दरबार में आए फरियादियों ने अंचल अधिकारी के बारे में शिकायत की। चूंकि सीओ के बारे में शिकायत आम हो चुकी थी, लिहाजा सीओ के खिलाफ ताजा शिकायत मिलते ही विधायक भड़क उठे। उन्होने फरियादियों को साथ लिया और अपने आवास से दनदनाते हुए सीधे औरंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंच गए। यहां पहुंचते ही विधायक का गुस्सा दोगुना हो गया क्योकि अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद ही नही थे। इस पर और ज्यादा भड़कते हुए विधायक ने अंचल कार्यालय के कर्मियों पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि सरकार सीओ और उन लोगों को जनता का काम करने के लिए वेतन देती है, घर बैठने के लिए नही। उनका काम जनता की सेवा करना है लेकिन जनता को परेशान किया जा रहा है। इन लोगों ने अराजकता फैला रखी है। अधिकारी और सरकारी कर्मी अपनी आदतों से बाज आएं।

अंचल कार्यालय में घूसखोरी और बिचौलियों का प्रवेश बंद होना चाहिए और अंचल अधिकारी को आम जनता तथा किसान के हित में काम करना चाहिए। यह सब बर्दाश्त से बाहर है। जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसकी शिकायत वें वरीय अधिकारियों से करेंगे। विधानसभा में भी मामला उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो डायरेक्ट एक्शन भी लेंगे।

धरने पर बैठे विधायक, रिश्वत का रेट लिस्ट लटकाने की मांग विधायक आनंद शंकर सिंह अंचल कार्यालय के सामने धूप में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही प्रभारी सीओ जिला प्रशासन के अधिकारी मोहित आनंद, शशि सिंह एवं अन्य आनन-फानन में दौड़े दौड़े से मौके पर पहुंचे। विधायक आनंद शंकर ने अधिकारियों से कहा कि जनता गर्मी की चिलचिलाती और तपती धूप में अपनी समस्या के निदान के लिए बैठी है। इनकी समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान होना चाहिए, समस्या का निदान होने पर ही वे यहां से हिलेंगे। आप जो रिश्वत तय किये हैं उसका रेट लिस्ट बाहर चिपका दीजिये, जिससे लोगों को परेशानी ना हो। इस पर वरीय अधिकारियों ने पहल कर अंचल कार्यालय परिसर में गर्मी की चिलचिलाती धूप में खुले मैंदान में कुर्सिंयां लगाई गई। खुली धूप में कुर्सिंयों पर विधायक के साथ वरीय अधिकारी और अंचल कार्यालय के कर्मी बैठे और तत्काल निष्पादित की जानेवाली समस्याओं का फरियादियों की मौजूदगी में ऑन स्पॉट समाधान किया ग्या। समस्याओं का समाधान होने के बाद फरियादियों और मौजूद जनता से इजाजत लेकर विधायक अपने आवास वापस लौटे लेकिन जाते-जाते विधायक ने वरीय अधिकारियों को सख्त ताकिद की कि जिन जिन लोगों की समस्याओं को उन्होने सामने लाया है, उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी उनके पास आनी चाहिए। यह भी कहा कि यदि अंचल अधिकारी और उनके कार्यालय की कार्यशैली में सुधार नही आया तो वें जनता की शिकायतों के समाधान के लिए मजबूरन सप्ताह में एक दिन औरंगाबाद और देव के अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और जनता की शिकायतों को सुनकर समाधान कराएंगे।

Categories
औरंगाबाद बिहार

अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में हंगामा, सेल्फी लेने पहुंची भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, लाठी भांजने पर मजबूर हुई पुलिस

औरंगाबाद- जिला मुख्यालय के गेट स्कूल मैदान में भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह के निजी समारोह के दौरान अक्षरा सिंह के कार्यक्रम को लेकर हंगामा हो गया है। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह की स्टेज प्रस्तुति के दौरान दर्शकों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। इस दौरान गुस्साए दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां तोड़ी।

औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह का पारिवारिक कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम उनकी शादी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी। जिसमें आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य के नामचीन कलाकारों को कला की प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान कार्यक्रम में अक्षरा सिंह स्टेज पर प्रस्तुति देने आई। अक्षरा सिंह के स्टेज पर आने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और उनमें सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्टेज के पास जाने की जिद में कई दर्शक पुलिस की लाठियां का भी शिकार हो गए। इस दौरान दर्शकों में आक्रोश बढ़ता गया और वह गुस्से में मैदान में कुर्सियां तोड़ने लगे। पुलिस से झड़प करने लगे। इस दौरान कार्यक्रम भी लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा।

हंगामा की थी आशंका, मंच से 20 फीट दूर बनाया गया था दर्शन दीर्घा

भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह के शादी की सालगिरह पर शुक्रवार के सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति कार्यक्रम चल रहा था। एक से बढ़कर एक भोजपुरी कलाकार कल की प्रस्तुति दे रहे थे। सुरक्षा को लेकर दर्जनों पुलिस अधिकारी एवं दो दर्जन से अधिक निजी अंगरक्षक लगे हुए थे। मंच से करीब 20 फीट की दूरी पर दर्शक दीर्घा बनाई गई थी। लेकिन देर रात्रि जैसे ही अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंची । कुछ ही देर में हंगामा मच गया। दर्शक सेल्फी लेने के लिए स्टेज के नजदीक पहुंचने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने रोका, इसके बाद दर्शकों और पुलिस में झड़प हो गई। फिर दर्शकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया जिसके कारण अक्षरा सिंह अपने निजी अंगरक्षकों के साथ मंच से उतरकर चली गई।
कार्यक्रम में पहुंचे थे अन्य कलाकार

गीत संगीत के इस कार्यक्रम में सबसे पहले गोलू राजा, माही मनीषा ने लोगों को झुमाया। इसके बाद कॉमेडी किंग आनंद मोहन स्टेज पर उतरे। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को हंसाया। विधायक और गायक विनय बिहारी ने श्रोताओं को अपने गानों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद देर रात्रि अक्षरा सिंह आई। चंद मिनटों का गाना गाते ही इन्हें नजदीक से देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गया। अंत में अनुपमा यादव ने माइक संभाला तब जाकर दर्शक शांत हुए।

Categories
औरंगाबाद बिहार

सत्यम कम्प्यूटर ने औरंगाबाद में खोला डेल DELL का एक्सक्लुसिव शोरूम


औरंगाबाद, बिहार।


शहर के सरदार अस्पताल के सामने डेल(DEL) का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया गया है। यह उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए संचालक और सत्यम कम्प्यूटर के प्रोपराइटर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह शोरूम डेल (DEL) कंपनी का एक्सक्लुसिव शोरूम है। जहां कम्पनी से सम्बंधित हर तरह के लैपटॉप, डेस्कटॉप, ऑल इन वन मॉनिटर से लेकर सारा कुछ उपलब्ध है। जो कि हर दुकान और बाजार से सस्ता मिलेगा।

शोरूम का उद्घाटन करते हां पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और विधायक आनंद शंकर सिंह (फोटो- द साइलेंस मीडिया)

उन्होंने बताया कि वर्तमान में औरंगाबाद शहर में डेल का कहीं भी एक्सक्लुसिव शो रूम नहीं था। इस शोरूम के खुलने से औरंगाबाद और डेहरी के उपभोक्ताओं और छात्रों को सहूलियत होगी।

Categories
औरंगाबाद बिहार

जनवितरण विक्रेताओं के एकदिवसीय धरना में पहुंचेंगे बारुण प्रखण्ड के सभी डीलर

द सायलेंस मीडिया

औरंगाबाद।


सोमवार को बारुण प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में 17 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में होने वाले एकदिवसीय धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
बारुण प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रदेश महामंत्री बरुण सिंह के आह्वान पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पटना के गर्दनीबाग में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से सभी जनवितरण दुकानदारों को धरना में पहुंचना तय हुआ है।

मीटिंग के दौरान उपस्थित डीलर (फोटो – द सायलेंस मीडिया )


इस दौरान बैठक में अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, गोल्डी यादव, शंकर प्रसाद, राजेश्वर सिंह, सतीश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, अवधेश कुमार, शिवलोक सिंह, संत विलास सिंह, राजा राम पासवान, सरजू सिंह, रामकुमार राज, श्रवण कुमार, राजेश रंजन, सत्येंद्र नारायण सिंह, राम आशीष सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भिखारी भुइँया, इंद्रदेव सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मितराज कुमार, कलावती देवी सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Categories
औरंगाबाद बिहार

नरारी कला ग्राम में जीएल ग्लोबल स्कूल का हुआ शुभारम्भ, ग्रामीण बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने का प्रयास

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के बारूण प्रखंड के एनटीपीसी के समीप नरारी कला ग्राम में उत्कृष्ट शिक्षण के उदेश्य से जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 11दिसम्बर को शिक्षाविद धर्मेन्द्र कुमार ने विधिवत इस विद्यालय का शुभराम्भ किया है. शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर अर्जुन सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय न सिर्फ बच्चों को शिक्षित करता है बल्कि वह एक नया समाज का निर्माण भी करता है इसलिए धर्मेंद्र द्वारा खोले गए इस विद्यालय से बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ऐसी वह कामना करते हैं और धर्मेंद्र कुमार द्वारा संचालित इस विद्यालय में आने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार (देखें वीडियो )
विद्यालय का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर अर्जुन सिंह और अन्य


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्डी खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बताया कि बेहतर समाज की परिकल्पना बहुत लोग करते हैं लेकिन उसे साकार बहुत ही कम लोग कर पाते हैं. धर्मेंद्र कुमार ने बेहतर समाज बनाने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए जीएल ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की है जो कि काबिले तारीफ है.

जीएल ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार

इस दौरान बारूण प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद सिंह, मेह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण सिंह, एलआईसी अभिकर्ता कमला देवी, समाजसेवी राधे जी, मेह पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, काजीचक पंचायत के पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह, काजीचक पंचायत के वर्तमान मुखिया उदय पासवान, काजीचक पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, समाजसेवी मनोज सिंह, खैरा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह,  एनके ग्लोबल स्कूल गया के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, प्रिंस एट भट्ठा मालिक अजय सिंह, समाजसेवी निप्पू यादव, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

जीएल ग्लोबल स्कूल के शुभारम्भ कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखें
Categories
औरंगाबाद बिहार

रामबिलास सिंह यादव की मूर्ति एक सप्ताह के भीतर लगे, वर्ना होगा आंदोलन, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि को यादव महासभा का अल्टीमेटम

दाउदनगर, औरंगाबाद। हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।

वयोवृद्ध समाजवादी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामबिलास सिंह यादव की प्रतिमा औरंगाबाद दानी बिगहा बस स्टैंड से हटाने के खिलाफ यादव महासभा ने दाउदनगर में एक बैठक की। यह बैठक यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव के आवास पर पूर्व मुखिया रामदेव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव, जिला परिषद सदस्य अनिल यादव, राजद नेता डॉ रमेश यादव, हंसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, घटराईन पंचायत के मुखिया संजय यादव, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय यादव, राजद नेता अजय यादव, शिक्षक नेता बसंत कुमार सिंह, शिक्षक अंबुज कुमार, शिक्षक उदय यादव, शिक्षक जितेंद्र यादव, शिक्षक विनय सिंह, शिक्षक संतोष कुमार यादव आदि ने मुख्य रूप से अपनी बात रखी।

देखें वीडियो

बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि पूर्व मंत्री रामविलास सिंह यादव की मूर्ति औरंगाबाद के दानी बीघा के व्यावसायिक परिसर में लगाई गई थी, जिसे संवेदक कुंदन माथुर द्वारा हटवाकर नगर थाने में जमा कर दी गई है। उस मूर्ति को एक सप्ताह के अंदर पुनः स्थापित करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष के माध्यम से अग्रतार करवाई किया जाए। उक्त मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता रामप्रवेश सिंह और शिक्षक उदय सिंह दोनों जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव से दो दिनों के भीतर मिलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहेंगे। सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि दो दिनों में अगर मूर्ति नहीं लगाई जाती है तो अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में जिला परिषद सदस्य अनिल यादव ने बताया कि उन्होंने साल 2017 से ही दानी बीघा बस स्टैंड में रामविलास बाबू की मूर्ति लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उसे बाधित करने का ही प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने जिला परिषद प्रतिनिधि शैलेश यादव और राजा यादव से भी कई बार कहा लेकिन यह लोग हमेशा से टालमटोल करते रहे। किसी तरह इनसे प्रस्ताव पारित कराया गया फिर भी ये मूर्ति लगाने में कोई सहयोग नहीं कर रहे थे। किसी तरह जब यह मूर्ति लगा दी गई तब शैलेश यादव और डीडीसी ने ठेकेदार पर दबाव बनवाकर मूर्ति को हटवा दिया। इस सम्बंध में अनिल यादव ने बताया कि ठेकेदार कुंदन माथुर से जब पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह शैलेश यादव के कहने पर मूर्ति को वहां से हटवाया है। क्योंकि शैलेश यादव ने कहा था कि मूर्ति हटाओ नहीं तो तुम्हारे ऊपर ही केस दर्ज होगा।
बैठक के दौरान यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि समाज को कमजोर करने की कोशिश से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा यह भी कहा कि रामबिलास बाबू पिछड़े समाज के धरोहर हैं। उनकी मूर्ति हर हाल में यथास्थान लगनी चाहिए।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रामविलास बाबू न सिर्फ दाउदनगर के लिए बल्कि बिहार के लिए धरोहर हैं। उन्हीं का देन है कि दाउदनगर आज अनुमंडल बना है। इसलिए उनका निराधार समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस सम्बंध में हंसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने कहा कि यहां नेतृत्व की लड़ाई नहीं है, कोई नेतृत्व करे सिर्फ मूर्ति लगनी चाहिए।

घटराईन पंचायत के मुखिया संजय यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय पर कोई भी मूर्ति आधिकारिक रूप से अनुमति लेकर नहीं लगाई गई है। अगर रामविलास बाबू की मूर्ति नहीं लगेगी तो वह अन्य मूर्तियों को भी हटवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवाद के प्रणेता रामविलास बाबू सदा आदरणीय रहेंगे।

राजद नेता डॉ रमेश यादव ने कहा कि जिस रामविलास बाबू के बिना बिहार में सरकार की कल्पना नहीं की जा सकती थी। उस रामविलास बाबू का मूर्ति आज थाना में गिरफ्तार होकर रखा गया है। यह सब जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव के इशारे पर किया गया है। शैलेश यादव ने ऐसा करके समाज का अपमान किया है समाज सब देख रहा है।इस दौरान मुख्य रूप से अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष संजीत यादव, सुरेश यादव, लालू कुमार यादव, बैजनाथ सिंह यादव, अभिषेक कुमार, संजय यादव, सतेंद्र सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक राय होकर प्रस्ताव को पारित किया है।

Categories
औरंगाबाद बिहार

औरंगाबाद में मिर्ची लदी ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

स्थानीय लोगों में मिर्ची लूटने की मची होड़, वीडियो वायरल

औरंगाबाद, बिहार।
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड के समीप दो ट्रैकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान वैशाली जिले के गरौल गांव निवासी बसंत महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद दूसरा ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक विकास ट्रक चालक था. ट्रक चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. ट्रक पर मिर्ची लेकर वह कहीं डिलीवरी करने जा रहा था. जैसे ही बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गई. वहीं दूसरा ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों में ट्रक से मिर्ची लूटने की होड़ मच गई. आसपास के स्थानीय लोग मिर्ची लेकर घर भागने लगे. घटना की सूचना पर बारुण थाना की पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम ना लगे, इसके लिए लोगों को हटाया और आवागमन को जारी रखा. बारुण थाना की पुलिस ने ट्रक चालक की पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. इसके बाद पुलिस परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह दुर्घटना घटी है. उसी जगह पर पूर्व में भी एक महीने में लगभग तीन बार दुर्घटना हो चुकी है. ब्लॉक मोड़ का इलाका एक्सीडेंटल जॉन बन गया है.