Categories
औरंगाबाद बिहार

अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को रौंदा, 2 सवारों की मौत, 1 गंभीर, दीपावली की खरीदारी कर लौट रहे थे युवक

औरंगाबा, बिहार।

– जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रफीगंज मार्ग पर दीपावली की खरीददारी करके वापस लौट रहे बाइक सवार युवकों को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। बाइक सवार युवकों को ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान रफीगंज प्रखण्ड के बलिगांव निवासी कमलेश चौधरी और राहुल पासवान के रूप में की गई है।

जिले के रफीगंज शिवगंज पथ के फुलवरिया गांव के समीप ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना मंगलवार की देर रात्रि की है। घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया।

जहां इलाज के दौरान दूसरे युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है।
मृत युवक की पहचान रफीगंज प्रखण्ड के बलिगांव ग्राम के रहने वाले सूरज चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र कमलेश चौधरी एवं मनोज पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। वहीं इस घटना में श्यामाकांत मेहता के पुत्र गुंजन मेहता गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में रफीगंज थाना में पदस्थापित एस आई वर्षा कुमारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई।
मृतक के परिजनों ने बताया की तीनों दोस्त दीपावली की खरीदारी करने के लिए मदनपुर थाना क्षेत्र के वार बाजार गए हुए थे। वहीं से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मदनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जायजा लिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर रफीगंज – शिवगंज रोड को जाम कर दिया। जाम को हटवाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है।

घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, जिला परिषद् सदस्य सह राजद के प्रदेश महासचिव शंकर यादव, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, मंतोष कुमार, सरपंच देवेन्द्र मिश्र ने बताया कि मृतक काफी गरीब हैं। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं।

औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने घटना को काफी दुःखद और हृदयविदारक बताया है। उन्होंने कहा कि धनतेरस का पर्व खुशियों का पर्व होता है। उस दिन ऐसी घटना दुःखद है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद किया जाएगा।