Categories
औरंगाबाद बिहार

जनवितरण विक्रेताओं के एकदिवसीय धरना में पहुंचेंगे बारुण प्रखण्ड के सभी डीलर

द सायलेंस मीडिया

औरंगाबाद।


सोमवार को बारुण प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक में 17 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में होने वाले एकदिवसीय धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया।
बारुण प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रदेश महामंत्री बरुण सिंह के आह्वान पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पटना के गर्दनीबाग में आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से सभी जनवितरण दुकानदारों को धरना में पहुंचना तय हुआ है।

मीटिंग के दौरान उपस्थित डीलर (फोटो – द सायलेंस मीडिया )


इस दौरान बैठक में अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, गोल्डी यादव, शंकर प्रसाद, राजेश्वर सिंह, सतीश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, अवधेश कुमार, शिवलोक सिंह, संत विलास सिंह, राजा राम पासवान, सरजू सिंह, रामकुमार राज, श्रवण कुमार, राजेश रंजन, सत्येंद्र नारायण सिंह, राम आशीष सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भिखारी भुइँया, इंद्रदेव सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मितराज कुमार, कलावती देवी सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।