Categories
औरंगाबाद गया बिहार लोकसभा चुनाव 2024

औरंगाबाद से राजद के घोषित प्रत्याशी अभय कुशवाहा पर पहले दिन ही आई आफत, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से दर्जनों दावेदारों को पछाड़कर राजद का सिम्बल लेकर आए अभय कुशवाहा पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो गया है। औरंगाबाद पहुंचने के पहले दिन ही उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ा। उनपर आरोप है कि रात्रि 8 बजे औरंगाबाद शहर में सात आठ गाड़ियों के काफिले के साथ नारेबाजी करते पाए गए हैं।

इंडिया गठबंधन में शामिल दल राष्ट्रीय जनता दल के सिंबल पर औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने आए उम्मीदवार अभय कुशवाहा पर औरंगाबाद नगर थाने में आदर्श आचार संहिता उलंघन की प्राथमिकी दर्ज हो गई है।
यह प्राथमिकी गुरुवार की देर रात औरंगाबाद के अंचलाधिकारी के बयान पर दर्ज कराई गई है।

नगर थाना में दिए गए आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया है कि 21 मार्च की रात लगभग 10 बजे बजे अभय कुशवाहा 8 गाड़ियों को लेकर अपने समर्थकों के साथ शहर में प्रवेश किए और उनके समर्थकों के द्वारा महाराणा प्रताप चौक, रमेश चौक से होते हुए फारम की तरफ जाते हुए अभय कुशवाहा जिंदाबाद, लालू राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।


जो कि आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला है। अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में नगर थाना में कांड संख्या 237/24 अंकित करते हुए u/s 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।