द साइलेंस मीडिया न्यूज़। औरंगाबाद,बिहार।
बारूण थाना क्षेत्र में हुए ट्रांसफॉर्मर चोरी कांड का पुलिस ने पूरी तरह से पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय ‘टार्जन रमेश गैंग’ के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से करीब 12 क्विंटल कॉपर वायर, एक पिकअप, स्कॉर्पियो, बोलेरो, आठ मोबाइल फोन और चोरी में उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण जब्त किए हैं। बरामद कॉपर और सामान का कुल अनुमानित मूल्य करीब 3.5 करोड़ रुपये आंका गया है।
SIT और RPF की संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता
एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय पांडेय के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने आरपीएफ डेहरी के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया।
8 दिसंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब सोननगर स्टेशन के पीछे से एक पिकअप पर लदा कॉपर वायर बरामद किया गया और मौके से रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर सोननगर भंवर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो और केशवपुर के समीप एक बोलेरो से 14 अन्य लोगों को पकड़ा गया। इसके बाद सभी 15 आरोपितों को बारूण थाना लाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
झारखंड और बंगाल से जुड़े हैं सभी आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान इस प्रकार है—
पश्चिम बंगाल (दुर्गापुर थर्मल पावर हाउस थाना क्षेत्र, वारिया कॉल डिपो और आसपास के क्षेत्र):
- टार्जन चौधरी
- रमेश चौधरी
- विश्वजीत चौधरी
- दिनेश चौधरी
- राजन चौधरी
- अनिल सिंह
- जितेंद्र झा
- राजेश चौधरी
- जिउत चौधरी
वर्धमान जिला (बाराबनी थाना क्षेत्र, गोरण्डी रोड इंटा पाड़ा):
- सूरज गुप्ता
नदिया जिला (कोतवाली थाना क्षेत्र, कृष्णा नगर):
- तपस चौधरी
आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र:
- अमन कुमार
जमुनिया थाना क्षेत्र (श्रीपुर बाज़ार नंबर-2):
- आलम मियां
झारखंड, साहेबगंज जिला (गिरबाड़ी थाना क्षेत्र, कबूतरखोप गांव):
- ललन चौधरी
गिरोह का संचालन और चोरी का तरीका
पूछताछ में सभी आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे सुनियोजित तरीके से ट्रांसफॉर्मर और कॉपर वायर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। ये लोग देर रात ट्रांसफॉर्मरों को निशाना बनाते, कॉपर कॉइल और तार काटकर ले जाते और बाद में इन्हें अलग-अलग राज्यों में कबाड़ दुकानों को बेचते थे।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदातों पर बड़ा अंकुश लगेगा।