औरंगाबाद, बिहार।
शहर के सरदार अस्पताल के सामने डेल(DEL) का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया गया है। यह उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए संचालक और सत्यम कम्प्यूटर के प्रोपराइटर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह शोरूम डेल (DEL) कंपनी का एक्सक्लुसिव शोरूम है। जहां कम्पनी से सम्बंधित हर तरह के लैपटॉप, डेस्कटॉप, ऑल इन वन मॉनिटर से लेकर सारा कुछ उपलब्ध है। जो कि हर दुकान और बाजार से सस्ता मिलेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में औरंगाबाद शहर में डेल का कहीं भी एक्सक्लुसिव शो रूम नहीं था। इस शोरूम के खुलने से औरंगाबाद और डेहरी के उपभोक्ताओं और छात्रों को सहूलियत होगी।