13 पॉइंट रोस्टर भारत बंद ,जीटी रोड पर परिंदा भी पार ना कर सका
13 पॉइन्ट रोस्टर के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में औरंगाबाद भी पूरी तरह से बंद रहा।
औरंगाबाद, बिहार।
13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ हुए भारत बंद का व्यापक असर औरंगाबाद जिले में भी देखने को मिला। जहां हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरकर राजद, रालोसपा, हम और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने घूम घूम कर शहर को जिले को और सड़कों को बंद कराया।
बन्द के समर्थन में राजद के जिला उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल ने बताया कि औरंगाबाद में बंद के समर्थन में राजद के अलावा भीम आर्मी, हम, रालोसपा,लोकतांत्रिक जनता दल, बसपा, बहुजन मुक्ति पार्टी, संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा आदि तमाम बहुजन समर्थक दलों ने भाग लिया। उदय उज्ज्वल ने 13 पॉइंट रोस्टर को समाज और देश विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून विश्विद्यालयों में पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का रास्ता रोकने के लिए बनाया गया है जिसे वे कभी स्वीकार नहीं कर सकते । मोदी सरकार को इस कानून के खिलाफ अध्यादेश लाना ही होगा।
राजद नेता रमेश यादव ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी है और यह धीरे धीरे सभी संवैधानिक पदों पर से पिछड़ो, दलितों, आदिवासियों को हटाने की साजिश रच रहा है।
राजद नेता और समाजवादी चिंतक रवि कुमार रवि ने बताया कि ना सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि हर संस्थाओं से पिछड़े समाज के लोगों को लगातार बाहर किया जा रहा है। मोदी सरकार बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को समाप्त करके मनुस्मृति को लागू करने की कोशिश कर रही है। जो कभी होने नहीं दिया जाएगा।
भारत बन्द के दौरान राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, शहजादा शाही,जिला पार्षद शंकर यादवेंदु समेत रालोसपा और अन्य दलों के सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।