बिहार सरकार खुद लिप्त है अवैध उत्खनन में, अधिकारी वसूली में व्यस्त – भाई वीरेंद्र
बिहार सरकार के मिलीभगत से हो रही है खनन की अवैध उगाही – राजद
औरंगाबाद, बिहार।
बिहार सरकार के मिलीभगत से औरंगाबाद समेत पूरे बिहार में अवैध खनन हो रही है । तीन महीने के बालू बंदी पर भी धड़ल्ले से खनन विभाग और बिहार सरकार की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा उठाव किया जा रहा है। यह बातें औरंगाबाद परिसदन में राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कही।
मंगलवार को औरंगाबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से अलग होने के बाद बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यहां आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदात हो रही है और बिहार सरकार मूकदर्शक बना हुआ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित राजद के जिला अध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह , जिला उपाध्यक्ष उदय उज्जवल ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के निर्णय पर कहा कि वहां के लोगों को विश्वास में लेकर निर्णय लिया जाता तो देश हित के लिए अच्छा होता। किसी भी राज्य पर हिटलर की तरह कानून थोपना उचित नहीं है । वहां के विधानसभा से भी पारित करवाना चाहिए था।
इस दौरान भाई वीरेंद्र ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि बिहार सरकार लंगड़ा रही है । सभी बिंदुओं पर राजद पैनी निगाह रखे हुए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोहरा चरित्र भी उजागर हो गया है। केंद्र सरकार के समर्थन भी और विरोध भी दोनों एक साथ नहीं चलेगा । बिहार वासी ऐसे सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। जिसका परिणाम आने वाला विधानसभा में दिखेगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के नेता एवं जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु, महासचिव मुरारी सोनी ,राजरूप पाल, दिनेश पाल ,छात्र नेता सुशील कुमार, विकास कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।