उपायुक्त ने किया विभिन्न कोषांगों की समीक्षा, दिया निर्देश
दिनेश कुमार पांडेय
(बोकारो/झारखंड)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त बोकारो श्री कृपा नन्द झा के द्वारा सोमवार को लोकसभा चुनाव कार्य हेतु गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांग के अन्तर्गत हो रहे कार्यांे की विस्तृत जानकारी उपायुक्त महोदय को दी।उपायुक्त श्री झा ने व्यय कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांकन के पूर्व से ही अपनी तैयारी पूर्ण कर ले तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने व्यय कोषांग प्रभारी को निदेश दिया कि प्रतिदिन वीडियो सर्विलांस टीम से बात करें तथा चुनाव कार्य में किये जाने वाले व्यय की जानकारी प्राप्त करें।उपायुक्त श्री झा ने एम.सी.एम.सी. कोषांग के सदस्य, सचिव को निदेश दिया कि पेड न्यूज पर विशेष नजर रखे तथा पेड न्यूज के संभावना पर निर्णय हेतु एम.सी.एम.सी. के समक्ष प्रस्तुत करें।उपायुक्त श्री झा ने कार्मिक कोषांग, पोस्टर-बैलेट कोषांग, इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम श्री शशि प्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए श्री सादात अनवर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोती लाल हेम्ब्रम, जिला योजना पदाधिकारी श्री पी.वी.एन.सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता सहित अन्य उपस्थित थे।