अवैध ईटभठ्ठा सञ्चालक द्वारा खोदे गये तालाब में डूब मरे मासूम
—जांच में जुटी पुलिस,गोमिया के होसिर में घटी घटना
दिनेश कुमार पांडेय
(बोकारो/झारखंड)
जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गांव स्थित एक छोटा तालाब में डूबने से दो छह साल के मासूम बच्चो की मौत हो गयी।बतादें कि अवैध इट भट्टा बनाने वालो के कारण बना था गड्ढा नुमा तालाब। अवैध इट भठ्ठा संचालको के खिलाफ लोगो का आक्रोश है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।दोनो बच्चे होसिर पूर्वी पंचायत दर्जी मुहल्ला के रहने वाले थे। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है।हलांकि पुलिस गांव के तरफ कूच कर गयी है।