अखबारों ने रखी पैकेज की शर्त तो सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए प्रत्याशी
लोकसभा के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी इन दिनों जमीन पर तो मेहनत कर ही रहे हैं, आभासी दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं। उनके दौरों का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे माध्यमों से लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।
औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की लड़ाई जो पूरी तरह से सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी सांसद और एनडीए उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह जहां फेसबुक से लेकर के व्हाट्सएप पर सक्रिय हैं ।
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद भी पीछे नहीं है। वह भी लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।
चुनाव प्रचार में अखबारों के महंगे पैकेज से तंग आकर नेताओं ने नया रास्ता निकाला है और वे एक टीम बनाकर अपने चुनाव प्रचार को पूरी तरह से सोशल मीडिया पर शिफ्ट कर दिया है ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर से विधायक और फिर विधायक से अपनी पार्टी रजिस्ट्रेशन कराकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सोमप्रकाश दरोगा भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपना प्रचार कर रहे हैं । वह फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगातार सक्रिय हैं ।
नीचे हम तीनों प्रत्याशियों का लिंक दे रहे हैं जिससे आप भी उनसे जुड़ सकते हैं और उनकी गतिविधियों से रूबरू हो सकते हैं।
यहां क्लिक करें-
भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह का फेसबुक पेज का लिंक
महागठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद का फ़ेसबुक पेज का लिंक
स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रत्याशी सोमप्रकाश का फेसबुक पेज लिंक